Farmer Protest: क्या सरकार पर पड़ेगा किसानों की ट्रैक्टर मार्च का असर !, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 43वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर किसान डेरा डाले बैठे हैं. मसले का कोई हल न निकलने से अब किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज किसान ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. आज सुबह 11 बजे गाजीपुर से किसान नेशनल हाईवे-24 से होकर डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से पलवल पहुंचे, वहीं 11 बजे गाजीपुर के लिए किसान निकले. रास्ते मे जहां मुलाकात होगी, वहीं पर किसानों की सभा होगी. इसके बाद किसान वापस अपने मोर्चे पर लौट जाएंगे.

Advertisment

#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #BJP #Narendrasinghtomar #tractormarch

Advertisment