एक शीर्ष अमेरिकी सांसद (America) ने भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी में हुई झड़प के संदर्भ में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि चीन (China) की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के इरादे से झड़प शुरू की. सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैकोनेल ने विदेश नीति पर सदन में कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि पीएलए ने जमीनी क्षेत्र हड़पने के मकसद से चीन और भारत (India) के बीच 1962 में हुए युद्ध के बाद की सबसे हिंसक झड़प के लिए उकसाया.
#LAC #Indiachinafaceoff #PLA