दिल्ली दंगे से जुड़े तीन मामलों (Delhi riots Case) में ताहिर हुसैन को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) ने ताहिर हुसैन की तीनों जमानत याचिकाओं को गुरुवार को खाारिज कर दिया. कोर्ट ने माना कि इस स्टेज पर जमानत नहीं दी जा सकती, क्योंकि मामले में जांच जारी है, ऐसे में जमानत देने पर आरोपी गवाहों को प्रभावित कर सकता है. दरअसल, बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से जमानत का विरोध किया गया था और कहा गया था कि पुलिस इन मामलों में पूरक चार्जशीट दाखिल करना चाहती है, लिहाजा जमानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है.#Delhiriots #Tahirhussain #KarkardoomaCourt