Coronavirus: रूस में तैयार हुई कोरोना की दवा, ट्रायल सफल होने का दावा

author-image
Sahista Saifi
New Update

दुनियाभर में कोरोना संकट कायम है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कोरोना की दवा ढूंढने में लगे हुए हैं. इस बीच रुस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना की दवा तैयार कर ली है और परीक्षण में उसके सफल होने की बात कही है. अगर रुस का .ये दावा सही साबित हुआ तो यह कोरोना की पहली दवा होगी.

Advertisment

#Coronavirus #Coronavaccine #Russia

Advertisment