Sawal Hai Bawal Hai: न्यूज नेशन के एंकर रमेश भट्ट के साथ आप देख रहे हैं खास पेशकश सवाल है बवाल है. सवाल इस बात को लेकर है कि दिल्ली और राजधानी के आसपास के क्षेत्र के लोग गैस चेंबर में जीने को क्यों मजबूर हैं?
Sawal Hai Bawal Hai: पूरे उत्तर भारत को सवाल करना चाहिए कि जब पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से जूझ रहा है. हर तरफ यही हाहाकार मचा हुआ है. हम जहरीली सांस ले रहे हैं. जिससे हेल्थ पे भी चैलेंजेस आते हैं. प्रदूषण दिल्ली का जो स्तर है वो वास्तव में एक चिंता की बात है, लेकिन पिछले 26-27 साल से दिल्ली में भाजपा नहीं थी. तो दिल्ली सरकार की तरफ से क्या किया गया क्या नहीं यह हमें पता चला कि कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई गई है. दिल्ली में बोलना और मुश्किल हो रहा है. दिल्ली के लोग एक गैस चेंबर में जैसे हालत होती है घुटन महसूस कर रहे हैं.
न्यूज नेशन के एंकर रमेश भट्ट के साथ आप देख रहे हैं खास पेशकश सवाल है बवाल है. सवाल इस बात को लेकर है कि दिल्ली और राजधानी के आसपास के क्षेत्र के लोग गैस चेंबर में जीने को क्यों मजबूर हैं? सालों से हम सुनते आए हैं कि प्रदूषण का उपचार समाधान सरकारें ढूंढेंगी. लेकिन 2025 में भी साल दर साल हम यही चर्चा कर रहे हैं कि प्रदूषण से लोगों को राहत कब मिलेगी.
आप सोचिए 464 बच्चे 5 साल की उम्र के हर दिन प्रदूषण के चलते अपनी जान गवा रहे हैं. सालाना 20 लाख लोगों से ज्यादा लोग मौत की नींद सो जा रहे हैं इस प्रदूषण के चलते और देश को 30 लाख करोड़ तकरीबन जीडीपी का 9.5% का फाइनेंसियल लॉस हो रहा है। हम सवाल उठा रहे हैं कौन है इसके लिए जिम्मेदार? कौन है जो इसका समाधान ढूंढेगा? देश की संसद चर्चा करे जरूर लेकिन कब तक लोगों को इस तरह असमय मौत का शिकार होना पड़ेगा?
यही है आज का हमारा सबसे प्रमुख सवाल कि एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या के लिए जिम्मेदार कौन है? संसद में पोलशन का मुद्दा सिर्फ सियासी है या इस संसद से कोई समाधान निकलेगा? और तीसरा सवाल जो हमारा
है क्या चाइनीस मॉडल से दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सकता है? और इसी पर बात करने के लिए हमारे साथ बहुत ही खास पैनल जुड़ रहा है. हमारे साथ आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे अनमोल पवार भारतीय जनता पार्टी से यासिर जिलानी साहब डॉ सीमा मलिक एनसीपी से ओनिका मल्होत्रा कांग्रेस पार्टी से और आनंद आर्य पर्यावरण विद जो हैं हमारे साथ जुड़ रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us