Sawal Hai Bawal Hai: सोमनाथ से Nehru को क्या थी दिक्कत?

Sawal Hai Bawal Hai: मौका भले सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के 1000 साल पूरे होने का हो लेकिन जो सियासी घमासान है वह नेहरू के इर्दगिर्द नजर आ रही है. इसी मुद्दे पर बात करेंगे

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Sawal Hai Bawal Hai: मौका भले सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के 1000 साल पूरे होने का हो लेकिन जो सियासी घमासान है वह नेहरू के इर्दगिर्द नजर आ रही है. इसी मुद्दे पर बात करेंगे

Sawal Hai Bawal Hai: मौका भले सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण के 1000 साल पूरे होने का हो लेकिन जो सियासी घमासान है वह नेहरू के इर्दगिर्द नजर आ रही है. इसी मुद्दे पर बात करेंगे. एक खास पैनल हमारे साथ जुड़ा. जो सवाल है उनका जवाब तलाशने के लिए न्यूज नेशन की खास पेशकर सवाल है बवाल है में चर्चा होगी. सवाल ये कि क्या वाकई नेहरू को आपत्ति थी सोमनाथ सनातन की शक्ति के तौर पर और अगर थी आपत्ति तो इसके पीछे की वजह क्या थी?

Advertisment

सवाल जो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से खड़ा किया जा रहा है. उसका जवाब क्या कुछ है? विपक्ष के पास यह भी जानेंगे कि कांग्रेस की सनातन विरोधी राह है. सोमनाथ की जय कहने से नेहरू को आखिर क्यों लगता था वह सोमनाथ पर आक्रमण के 1000 साल आज भी क्या गजनवी वाली सोच बरकरार है? इन तमाम सवालों का जवाब जानने
के लिए हमारे साथ एक खास पैनल जुड़ रहा है. डॉ. कौशलकांत मिश्रा हैं.

प्रवक्ता हैं भारतीय जनता पार्टी के. बृजमोहन श्रीवास्तव जी हैं. आप प्रवक्ता हैं एनसीपी के अजय उपाध्याय साहब हमारे साथ जुड़ रहे हैं. आप प्रवक्ता हैं कांग्रेस पार्टी के कपिल श्रीवास्तव जी हमारे साथ जुड़े हैं. समाजवादी पार्टी के
प्रवक्ता और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राकेश हीरपरा हमारे साथ जुड़ चुके हैं.  

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment