Sawal Hai Bawal Hai: VHP नेता बोले- 'हिंदू द्रोही है Congress'

News Nation के Debate Show Sawal Hai Bawal Hai में आज का मुद्दा है, नेहरू का 'बाबरी प्लान', निशाने पर थे राम? इसी पर देखिए News Nation पर आज की सबसे बड़ी बहस.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

News Nation के Debate Show Sawal Hai Bawal Hai में आज का मुद्दा है, नेहरू का 'बाबरी प्लान', निशाने पर थे राम? इसी पर देखिए News Nation पर आज की सबसे बड़ी बहस.

Sawal Hai Bawal Hai Live: गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ऐसा मुद्दा उठाया, जिसने राष्ट्रीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने दावा किया कि स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण जनता के पैसों से कराना चाहते थे. राजनाथ सिंह के अनुसार, यह प्रस्ताव उस समय के गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने रोक दिया था. राजनाथ सिंह के इस बयान ने एक पुराने लेकिन संवेदनशील विवाद को फिर से राजनीतिक बहस के केंद्र में ला दिया है. News Nation के Debate Show Sawal Hai Bawal Hai में आज का मुद्दा है, नेहरू का 'बाबरी प्लान', निशाने पर थे राम ? इसी पर देखिए News Nation पर आज की सबसे बड़ी बहस.  

Advertisment
Sawal hai Bawal Hai
Advertisment