Sawal Hai Bawal Hai: वंदे मातरम 150 साल का सफरनामा तय कर चुका है. लोकसभा में इसको लेके चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने इस चर्चा को इनिशिएट किया और आरोप लगाया कि मुस्लिम लीग के दबाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने इस गीत के चार जो अंतरे थे उन्हें हटा दिया. बहरहाल अब कांग्रेस ने पलटवार का किया और कहा कि
साहब वर्तमान की चुनौतियों और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा करने के बजाय अतीत के मुद्दों पर जानबूझ के गलत तथ्यों के साथ चर्चा की जा रही है.
वंदे मातरम को लेकर बवाल हुआ और हमारे सवाल हैं क्या राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ अन्याय हुआ जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है. राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर राजनीति कौन कर रहा है? 40 साल तक संसद ने राष्ट्रगीत से दूरी क्यों बनाए रखी? सबसे अहम सवाल तो यह है और इसी पे चर्चा करने के लिए बहुत ही खास पैनल मेरे साथ जुड़ रहा है। विनोद बंसल साहब विश्व हिंदू परिषद से भारतीय जनता पार्टी से राधिका खेड़ा जी दीपक झा कांग्रेस पार्टी से कंचना यादव आरजेडी से राधिका.