Sawal Hai Bawal Hai: जब बात हिंदुत्व की होती है और हिंदूइज़्म की होती है तो बहस लाजमी है. सवाल उठता है हिंदुत्व क्या है? हिंदुत्व किसे कह सकते हैं? एकम सत्यम विपरा बहुदा वतती या सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संत निरामया हम हिंदुत्व किसको कहते हैं जिसमें सबका समावेश हो जाए. सावरकर का हिंदुत्व हमारे संविधान से अलग कैसा है या सावरकर का हिंदुत्व प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास से अलग कैसे है? यह कुछ ऐसे सवाल हैं पूरे देश में इसको लेकर चर्चा हो रही है. सवाल है क्या हिंदुत्व शब्द राजनीतिक ध्रुवीकरण का हथियार बन चुका है? क्या सावरकर का हिंदुत्व लोकतंत्र को कमजोर करता है? क्योंकि संविधान हमें क्या देता
है? इस पर भी चर्चा के न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है में आए कई मेहमान.