Sawal Hai Bawal Hai: Manikarnika Ghat पर हो रहा विकास तो कौन कर रहा सियासत ?

Sawal Hai Bawal Hai: काशी में मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यकरण का काम चल रहा है और इन सबके बीच राजनीति शुरू हो गई है. आरोप लगाया गया कि वहां पर जो हाइड्र जलाया गया उससे मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Sawal Hai Bawal Hai: काशी में मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यकरण का काम चल रहा है और इन सबके बीच राजनीति शुरू हो गई है. आरोप लगाया गया कि वहां पर जो हाइड्र जलाया गया उससे मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया.


Sawal Hai Bawal Hai: काशी में मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यकरण का काम चल रहा है और इन सबके बीच राजनीति शुरू हो गई है. आरोप लगाया गया कि वहां पर जो हाइड्र जलाया गया उससे मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. मोर्चे पे खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरे. उन्होंने कहा कि झूठ फैलाने और साजिश की कोशिश की जा रही है और एआई जनरेटेड फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है.  सवाल है  कि क्या काशी के मणिकर्णिका घाट के जीर्णोद्धार पर राजनीति हो रही है? AI वीडीओ से लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास आखिर कौन कर रहा है? क्या दाल मंडी की कारवाई रोकने के लिए घाट को लेकर साजिश रची गई है?

Advertisment

यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिस पर हम चर्चा करेंगे और बहुत ही खास पैनल न्यूज़ नेशन के मंच पर जुड़ रहा है.  चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी से एसए सिंह साहब महंत आदित्य कृष्णा गिरी साहब आप अंतरराष्ट्रीय हिंदू मंच से हैं. अमित जमई साहब. शुभ्रांशु राय साहब भी कांग्रेस पार्टी से और स्वामी मेदमूर्ति गिरी महामंडलेश्वर जी. ये सभी मेहमान न्यूज नेशन की खास पेशकश सवाल है बवाल है में इस गंभीर विषय पर चर्चा करेंगे. 

Sawal hai Bawal Hai
Advertisment