Chhattisgarh News: नए साल के जश्न में शराब प्रेमियों की संख्या भी बढ़ी है, जिसका सीधा असर खपत पर पड़ा. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
Chhattisgarh News: सरगुजा जिले से नए साल के मौके पर शराब बिक्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 31 दिसंबर की रात जिले में शराब की खपत ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. जानकारी के मुताबिक, सरगुजा की नौ सरकारी शराब दुकानों से केवल एक दिन में करीब 1 करोड़ रुपये की शराब बिक गई. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा है. बीते साल पूरे नए साल के मौके पर जिले में लगभग 70 लाख रुपये की शराब बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि इस बार अकेले 31 दिसंबर को ही यह आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंच गया.
नए साल के जश्न में शराब प्रेमियों की संख्या भी बढ़ी है, जिसका सीधा असर खपत पर पड़ा. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो नए साल पर दर्ज किया गया है. इस बढ़ी हुई बिक्री ने न सिर्फ पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि यह भी दिखाया कि त्योहारों और खास मौकों पर शराब की मांग तेजी से बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बलरामपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता, छह करोड़ का गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us