Saharanpur News; सहारनपुर में Chinese Manjha के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, बना खास प्लान

Saharanpur News: सहारनपुर नगर निगम ने बसंत पंचमी के दौरान चाइनीज़ मांझे से होने वाले हादसे को रोकने के लिए बड़ी पहल की है। निगम ने सभी प्रमुख फ्लाई ओवर्स और पुल पर ऊंचे कटीले तार लगाने का काम शुरू किया है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Saharanpur News: सहारनपुर नगर निगम ने बसंत पंचमी के दौरान चाइनीज़ मांझे से होने वाले हादसे को रोकने के लिए बड़ी पहल की है। निगम ने सभी प्रमुख फ्लाई ओवर्स और पुल पर ऊंचे कटीले तार लगाने का काम शुरू किया है

Saharanpur News: सहारनपुर नगर निगम ने बसंत पंचमी के दौरान चाइनीज़ मांझे से होने वाले हादसे को रोकने के लिए बड़ी पहल की है। निगम ने सभी प्रमुख फ्लाई ओवर्स और पुल पर ऊंचे कटीले तार लगाने का काम शुरू किया है। इन सुरक्षा तारों का मकसद उड़ते हुए वांझे को सड़क तक पहुंचने से पहले ही हवा में रोकना है। ताकि राहगीर और बाइक सवार सुरक्षित रह सके। काफी बार यह एक बड़ी ही दुखद खबर मिलती है जब लोग चाइनीस मांझ का इस्तेमाल करते हैं और उससे लोग दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। कई बार उनको जान से भी नुकसान होता है और इसी क्रम में प्रशासन भी इसमें एक अभियान चला रहा है और चलाएगा। 

Advertisment
Uttar Pradesh
Advertisment