हाथरस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामला पीड़िता के गैंगरेप से शुरू हुआ था और परत दर परत सच्चाई खुलने के साथ ही इस केस में नए-नए खुलासे भी सामने आते गए. राजनीतिक विश्लेषक सतीश प्रकाश ने कहा कि मैं संपूर्ण दलित मूवमेंट को देखता हूं जो बाबा साहेब पर आधारित है उस मूवमेंट में उनके हाथ में कलम है. हम राम को नहीं मानते हैं, रामायण को नहीं मानते हैं, महाभारत को नहीं मानते हैं हम बस देश के संविधान को मानते हैं.#HathrasConspiracy #DeshkiBahas