Sabse Bada Mudda: हिंसा का हिसाब वसूलेगी योगी सरकार, दोषियों पर यूपी प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

यूपी के अलग अलग शहरों में CAA के नाम पर जमकर विरोध जताया गया. उपद्रवियों ने पब्लिक संपत्ति पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. प्रशासन ने अब नुकसान की भरपाई करने के लिए कमर कस ली है. यूपी पुलिस ने अबतक 327 उपद्रवियों के खिलाफ FIR दर्ज की. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच हो इसके लिए SIT जांच के भी आदेश दिए गए है. हर जिले में एडीशिनल SP लेवल के अधिकारी को तैनात किया गया है जो SIT टीम का प्रमुख होगा. हालांकि, सवाल अब बवाल मचाने वालों की आर्थिक स्थिति को लेकर भी उठ रहा है.

Advertisment
Advertisment