Sabse Bada Mudda: दारुल उलूम देवबंद पर गिरिराज सिंह का विवादित बयान, आतंकी गंगोत्री बताने पर भड़के उलेमा

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

सबसे बड़ा मुद्दा में आज देखें कैसे बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयानों से पुराना नाता है. गिरिराज सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान देते हुए दारुल उलूम देवबंद को आतंकी गंगोत्री बता दिया है. देवबंद के उलेमाओं ने गिरिराज के बयान पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि गिरिराज को देवबंद के बारे में कुछ पता ही नहीं है.

#GirirajSingh #DarulUloomDeoband #TerroristGangotri

Advertisment