यूपी के मथुरा में भारी बारिश से सड़क बनीं दरिया, कब थमेगी बादलफाड़ तबाही?

यूपी के मथुरा में भारी बारिश से सड़क बनीं दरिया, कब थमेगी बादलफाड़ तबाही?

author-image
Pooja Kumari
New Update

मथुरा में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण यहां बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बता दें कि हालत इतनी बिगड़ गई कि रेस्क्यू करने के लिए नगर निगम को जेसीबी मशीनें लगानी पड़ीं. जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर भारी बारिश होने की वजह से सड़कें भी धंस गई. 

Rain alert Uttar Pradesh heavy rain
Advertisment