हिंदू धर्म में शुभ अवसरों या मौकों पर हवन-अनुष्ठान (importance of hawan) करने का विधान होता है. ये न सिर्फ नया घर खरीदते समय बल्कि शादी-ब्याह जैसे तमाम मौकों पर किया जाता है. आपने ये तो देखा होगा कि हवन करने के दौरान मंत्र के बाद स्वाहा (meaning of Swaha) शब्द जरूर बोला जाता है. इसके बाद ही आहुति दी जाती है.