News Nation Logo

रामेश्वरम के तैरते पत्थरों का आखिर क्या है राज जो पानी में भी तैर रहे हैं, जानें यहां

Updated : 05 November 2019, 06:54 PM

रामेश्वरम के विलुंदि तीर्थम कुएं में मीठे पानी के राज के बाद अब रामेश्वरम के तैरते पत्थरों के विज्ञान में वो सारे केमिकल्स मिले है जिससे पता चलता है कि सारे पत्थर पानी में डूब जाते है. लेकिन रामेश्वरम के पत्थरों के राज श्रीलंका में बसा हुआ है जहां रामायण काल में लंका दहन हुआ है जिसकी मिट्टी आज भी काली है. जानें आखिर क्या है इन तैरते पत्थरों का पूरा राज.