News Nation Logo

नवरात्री के 9 दिन माँ को कौन से भोग लगाएं और इनका महत्व

Updated : 07 October 2021, 07:56 PM

धरती पर माँ दुर्गा का आगमन हो चूका है. वहीँ नवरात्री महालया के अगले दिन से शुरू होती है. जिसमे हम 9 दिन माँ दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा करते है और उन्हें भोग लगते है. माँ दुर्गा के 9 रूपों को भोगों लगाने का भी महत्व है. वैसे तो सच्चे दिल से जो भी माँ को चढ़ाया जाए वो सब ग्रहण कर लेती है. लेकिन हर जगह माँ के 9 रूपों की पूजा भी अलग तरीके से की जाती है. आइये आपको बताते है माँ के 9 रूपों के बारे में की उन्हें कौन सा प्रसाद पसंद है.

#NavratriSpecial #Navratri2021 #MaaDurga #PujaPandal #DurgaPujaUpdate NavratriNews