News Nation Logo

महानदेव की नगरी में 400 सालों से टेढ़ा है ये मंदिर, महीनों तक रहता है पानी के अंदर

Updated : 27 June 2022, 09:00 AM

भारत में ऐसे सैकड़ों मंदिर हैं. जिनका इतिहास सदियों पुराना है. ऐसा ही एक मंदिर वाराणसी (varanasi temple) में भी है. सभी मंदिरों के बीच प्राचीन रत्नेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं (Ratneshwar Mahadev Temple Varanasi) के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. इस मंदिर की खासियत ये है कि ये लगभग 400 सालों से 9 डिग्री के एंगल पर झुका हुआ है. सावन के महीने में भी रत्नेश्वर महादेव मंदिर में ना तो बोल बम के नारे गूंजते हैं और ना ही घंटा घड़ियाल की आवाज (varanasi temple shiva) सुनाई देती है.

#VaranasiTemple #RatneshwarMahadevTemple #VaranasiMandirMystery #NewsNationShraddha