New Update
Advertisment
भारत (India) एक ऐसा देश है जहां पवित्र नदियों और पवित्र झीलों (Holy Rivers and Lakes) के कई संगम स्थल हैं. इन पवित्र झीलों और नदियों में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ती है. भारत में कई ऐसे सरोवर हैं जिनका जिक्र पौराणिक कथाओं में भी मिलता है. इन सरोवरों से कई मान्यताएं और दिव्य चमत्कार की कई कथाएं जुड़ी हुई हैं. आज हम भारत के विभिन्न स्थानों पर मौजूद इन्हीं पवित्र सरोवरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
#HolyLakes #HolyLakesOfIndia #MiracleHolyLakes #DivineHolyLakes #FamousHolyLakesOfIndia