News Nation Logo

इस मंदिर का इतिहास है बेहद अनोखा, मूर्तियां हैं दो लेकिन मंदिर है एक

Updated : 14 July 2022, 05:00 PM

भारत जैसे देश में ऐसे कई मंदिर है. जो कि धर्म और विज्ञान दोनों की दृष्टि से पहले बने हुए हैं. इन मंदिरों के पीछे का रहस्य आज तक कोई नहीं समझ पाया है. ऐसा ही एक मंदिर मां भीमेश्‍वरी देवी (maa Bheemeshvari Devi temple) का है. माना जाता है कि इस मंदिर का संबंध महाभारत काल से है. हरियाणा के झज्‍जर जिले के बेरी में स्थिति इस मंदिर की खासियत है कि यहां मूर्ति केवल एक है लेकिन मंदिर दो हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर में रखी मूर्ति को पांडु पुत्र भीम लेकर आए थे.

#BheemeshvariDeviMandir #StudyVastuTips #BheemeshvariDeviTemple #NewsNationShraddha