New Update
Advertisment
हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या (somvati amavasya) को बहुत शुभ फलदाई माना गया है. अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध और तर्पण किया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती हैं. इससे पितर खुश होकर अपने परिजनों को सुखी होने का आशीर्वाद देते हैं. तो, चलिए आपको इस दिन के व्रत की तिथि, पूजा विधि और महत्व भी बता देते हैं.
#SomvatiAmavasya2022 #SomvatiAmavasya2022Date #SomvatiAmavasya2022PujaVidhi #SomvatiAmavasya2022Significance #NewsNation