New Update
Advertisment
हिंदू धर्म में भोलेनाथ से सांप (snake) का संबंध माना जाता है. यही एक वजह है कि भारत के कई हिस्सों में उनकी पूजा की जाती है. कुछ लोक मान्यताओं के अनुसार, सांप हर सुबह सूर्योदय के समय अपना फन उठाकर सूर्य देव से प्रार्थना करता है करता है कि आज के दिन इंसानों से उसका सामना न हो और न इंसान की नजर उस पर पड़े. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही स्थिति में दोनों की जान को खतरा हो सकता है. लेकिन, कुछ पारंपरिक मान्यताएं ऐसी भी हैं, जिनके अनुसार सांप का दिखना शुभ और अशुभ फल का संकेत देता है.
#MythsAboutSnake #SnakeInMythology #SnakeAuspiciousSign #NewsNationShraddha