News Nation Logo

Sheetla Ashtami 2022 : जब भगवान शिव की अर्धांगिनी बनीं मां शीतला, एक असुर को महादेव का रूप मान ले आईं अपने साथ

Updated : 24 March 2022, 11:12 AM

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी अष्टमी को शीतला माता का पर्व मनाया जाता है. इसे बसौड़ या बसौरा भी कहते हैं. इस बार शीतला अष्टमी 25 मार्च 2022 (Sheetala Ashtami, 25 March 2022) को पड़ रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे हुआ था मां शीतला का दिव्य और अनुपम प्रागट्य और कैसे मिली उन्हीं देवी होने की उपाधि.