हिंदू धर्म में सिर ढकने की परंपरा (covering head) कई सदियों से चली आ रही है. महिलाएं बड़े बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए हमेशा साड़ी या दुपट्टा से सिर ढकती हैं. वैसे तो सिर ढकना सम्मान का सूचक होता है लेकिन, पूजा पाठ के दौरान सिर ढकना न केवल महिला बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी होता है. ऐसा करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे व्यक्ति को पूजा का पूरा लाभ मिलता है, लेकिन वास्तव में इसके पीछे क्या कारण है और इससे क्या फायदे (covering head reasons during puja) होते हैं, आइए जानते हैं.
#CoveringHeadScientificReason #CoveringHeadReligiousReason #PujaPathNiyam #NewsNationShraddha