News Nation Logo

मंदिर में बजाई जाने वाली घंटी स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद, जानें इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

Updated : 03 June 2022, 01:00 PM

भगवान की पूजा से पहले घंटी (temple bell) बजाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है. वैसे तो हिंदू धर्म में ये एक आस्था का विषय है. जिसमें कुछ लोगों का मानना है कि घंटी की आवाज से आत्मिक शांति का अनुभव होता है. जहां एक तरफ घंटी बजाने के पीछे एक वैज्ञानिक पहलू (religious significance of bell) छिपा है. वहीं दूसरी तरफ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंदिर में घंटी बजाने को बहुत खास माना गया है. तो, चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

#BellSignificance #TempleBellSoundSignificance #BellSoundReligiousSignificance