News Nation Logo

रात के समय घर के बाहर रो रहा है कुत्ता, ये हैं कारण जिनकी वजह से घट जाती है दुर्घटना

Updated : 16 May 2022, 05:00 PM

हिंदू धर्म में कई चीजों का उल्लेख किया गया है. जिनमें कुछ चीजों को शुभ तो कुछ को अशुभ माना गया है. इन्हीं अशुभ बातों में से एक रात के समय कुत्ते का रोना भी है. अकसर आपने देखा होगा कि रात के समय घर के बाहर कुत्तों के भौंकने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं. कई बार तो उन्हें हटा दिया जाता है. अब सवाल ये आता है कि आखिर रात के वक्त ही अकसर कुत्ते (dog crying and whining) क्यों रोते हैं? इसके पीछे की असली वजह क्या है? तो, चलिए जान लें ये अशुभ क्यों माना जाता है.

#DogCryingReasons #DogCryingMeaning #DogCryingInauspicious #NewsNation