प्रकृति की समस्त विशेषताओं से वास्तु शास्त्र (vastu shastra) का घनिष्ठ संबंध माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बारिश के पानी (rainwater upay) के भी कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है. इसी बारिश के पानी से बढ़ते कर्ज और आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही बारिश का पानी हमारे जीवन में आ रहीं बाधाओं को भी दूर करता है.