हाथों में अगर होती हैं ये रेखा, ढोना पड़ता है कर्ज का बोझा |Palmistry|Hastrekha Shastra|

author-image
Megha Jain
New Update

हाथों की रेखाएं (Palmistry) लोगों के जीवन से जुड़ी कई बातें बताती है. ज्योतिष शास्त्र की शाखा हस्‍तरेखा शास्‍त्र (hastrekha shastra) भविष्‍य के बारे में जरूरी बातें बताता है. इसकी जानकारी हाथ की रेखाओं, आकृतियों, निशान, तिल वगैराह के जरिए मिलती है. आज हम हाथ की उन रेखाओं और कंडीशन के बारे में जानते हैं जो बताती हैं कि लोगों को अपनी लाइफ में कभी भी फाइनेंशियल लॉस (palm line financial problem) का सामना करना पड़ सकता है या फिर दुख भी झेलने पड़ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment