News Nation Logo

आज है नवरात्र का दूसरा दिन, इन मंत्रों के साथ करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

Updated : 18 October 2020, 10:38 AM

आज शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. माता ब्रह्मचारिणी के दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में कमंडल है. मां ब्रह्मचारिणी इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण भी इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया है. मां ब्रह्नाचारिणी की पूजा से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है. तो जानें मां की पूजा का पूरा विधि-विधान.

#Brahmcharini #Navratri2ndDay #Navratri2020