News Nation Logo

जब एक गंधर्व से नारद बनें देवर्षि, मां की मृत्यु के बाद ऐसे मिला भगवान विष्णु का सानिध्य

Updated : 15 May 2022, 05:00 PM

Narad Jayanti 2022: नारद जयंती सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो सैकड़ों हजारों हिंदू भक्तों द्वारा मनाई जाती है. भगवान विष्णु के सबसे बड़े भक्तों में से एक 'देवर्षि नारद' के जन्म दिवस के उपलक्ष में नारद जयंती मनाई जाती है. ऐसे में आने वाली नारद जयंती के पर्व के अवसर पर चलिए जानते हैं नारद मुनि के जन्म से जुड़ी दिलचस्प कथा के बारे में.

#NNShraddha #NewsNationShraddha #NaradJayanti2022