हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व होता है. पंचांग के अनुसार, साल के हर महीने में दो एकादशी मनाई जाती है. इस तरह पूरे साल में 24 एकादशी हो जाती है. परंतु जब अधिकमास वर्ष होता है तो इसमें 26 एकादशी मनाई जाती है. सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. इस साल मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) 12 मई को मनाई जाएगी. तो, चलिए इसे मनाने का महत्व क्या है और इस दिन कौन-सी कथा पढ़नी चाहिए.
#MohiniEkadashi2022 #MohiniEkadashi2022VratKatha #Panchak2022Upay