Margashirsha Purnima 2020: सभी कष्ट होंगे दूर, जानें मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व

author-image
Anjali Sharma
New Update

30 दिसंबर का दिन धर्म कर्म की दृष्टि से बहुत खास है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पड़ रही है. जिस महीने की पूर्णिमा तिथि जिस नक्षत्र से युक्त होती है, उस नक्षत्र के आधार पर ही उस महीने का नामकरण किया जाता है. मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा मृगशिरा नक्षत्र से युक्त होती है, इसलिए इस माह को मार्गशीर्ष कहा गया है. पचांग के अनुसार यह साल की आखिरी पूर्णिमा है और इसका हिंदू धर्म में खास महत्व बताया जा रहा है.

Advertisment

#MargashirshaPurnima2020 #Purnima #MargashirshaPurnima

Advertisment