New Update
Advertisment
राजधानी जयपुर के पास अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच सामोद स्थित महार कलां गांव में मालेश्वर महादेव मंदिर (Jaipur maleshwar mahadev temple) है. ये मंदिर सैंकड़ों साल पुराना है. मंदिर में स्थापित शिवलिंग सूर्य के उत्तरायण या दक्षिणायन होने के अनुरूप उत्तरायण और दक्षिणायन की तरफ झुक जाता है. मंदिर के मंडप के स्तंभों पर अंकित 1101 ईसवीं के शिलालेख हैं. इस मंदिर में स्वयंभूलिंग (shivling) विराजमान है.
#JaipurMaleshwarTemple #MaleshwarMahadevTemple #RajasthanShivTemple #NewsNationShraddha