News Nation Logo

20 साल की आयु में भगवान महावीर घर छोड़कर बन गए थे साधु, जानें कैसे हुए मोक्ष को प्राप्त | Mahavir Jayanti 2022

Updated : 13 April 2022, 08:28 AM

भगवान महावीर स्वामी (lord mahavir) जैन धर्म के अंतिम 24वें तीर्थंकर थे. इनका जन्म लगभग 599 ई.पू. पूर्व वैशाली के गणराज्य के एक भाग, क्षत्रियकुंड के शाही परिवार में हुआ था. उनके पिता राजा सिद्धार्थ थे और उनकी माता रानी त्रिशला थीं. ऐसा कहा जाता है कि जब रानी ने भगवान महावीर (mahavir jayanti 2022) की कल्पना की, तो उनके चौदह शुभ स्वप्न थे जो उस बच्चे की महानता का एक मूलमंत्र थे जो उसे पैदा होना था. चलिए, आपको भगवान महावीर (mahavir jayanti14 april 2022) के जीवन के बारे में विस्तार से बताते हैं.

#MahavirJayanti2022 #LordMahavirBirthHistory #MahavirSwamiHistory #NewsNation