News Nation Logo
Banner

माथे का सिर्फ शृंगार नहीं विज्ञान का रहस्य है मांग टीका, Mental Diseases करे दूर

Updated : 11 March 2022, 02:00 PM

सोलह शृंगार में से एक है माथे का मांग टीका. धार्मिक दृष्टि से इसे सौभाग्य की निशानी माना जाता है. लेकिन ये सिर्फ सौभाग्य की निशानी नहीं बल्कि सेहत का खजाना भी है. मांग टीके को लेकर विज्ञान में कई रहस्य छिपे हुए हैं, वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर मांग में टिका लगाना औरतों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ कई गंभीर मानसिक रोगों में भी लाभकारी है.

#NNShraddha #NewsNationShraddha #SignificanceOfWearingMaangTika #MaangTikaHealthBenefits