फेंगशुई शास्त्र (FengShui Shastra) में बहुत-सी चीजों के बारे में बताया गया है. इसमें ड्रैगन को ताकत, श्रेष्ठता, दिव्यता, महानता और शूरता का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार, घर पर सुनहरे ड्रैगन (Feng Shui Dragon Tips) को रखना शुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है. फेंगशुई शास्त्र में ड्रैगन को घर पर रखने के सही नियम और दिशा के बारे में बताया गया है.
#FengShuiTips #FengShuiDragonTips #FengShuiDragonBenefits #NewsNationShraddha