दिवाली (Diwali) का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. ये फेस्टिवल (festival) इसलिए भी खास है क्योंकि ये पांच दिन तक चलता है. पहले धनतेरस (dhanmteras), छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धनऔर फिर छट पूजा. गोवर्धन की पूजा भगवान श्री कृष्ण (lord shri krishna) से जुड़ी हुई है. इस दिन पशु धन की पूजा की जाती है. ऐसे तो लोगों को गोवर्धन (Goverdhan) पर अक्सर सिर्फ एक ही चीजयाद रहती है. जो कि अन्नकूट (annakoot) की सब्जी है. तो चलिए आपको इस दिन के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि (puja vidhi) के बारे में भी बता देते है.
हैशटैग - #GoverdhanPuja #GoverdhanMuhurat #GoverdhanImportance #NewsNationTV