गुड़ी पड़वा (gudi padwa 2022) एक ऐसा त्योहार है जिसकी शुरुआत के साथ सनातन धर्म की कई कहानियां जुड़ी हुईं है. तिथि के आधार पर चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा मनाया जाता है. इस दिन चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) का प्रथम दिन होता है और मां दुर्गा की पूजा के लिए घरों में कलश स्थापना की जाती है. तो, चलिए गुड़ी पड़वा की तिथि, मुहूर्त (Gudi Padwa 2022 Puja Muhurat) और महत्व (Importance Of Gudi Padwa) के बारे में जानते हैं.
#GudiPadwa2022 #GudiPadwa2022Importance #GudiPadwa2022ShubhMuhurat #NewsNation