News Nation Logo

शरीर के इन हिस्सों पर होता है तिल, होते हैं बुद्धिमान और काम में करते हैं सफलता हासिल

Updated : 30 May 2022, 05:00 PM

सामुद्रिक शास्त्र (samudrik shastra) में इन तिलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. जिनमें कुछ तिल शुभ होते हैं. तो, वहीं कुछ अशुभ फल भी देते हैं. इस शास्त्र के अनुसार हर तिल (Mole) से जुड़ी कुछ खास बातें होती हैं. कुछ लोग तिल को सिर्फ एक काला निशान समझते हैं तो कुछ इसे भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि शरीर की किन-किन जगहों पर तिल शुभ माना जाता है.

#Moles #MolesType #LipMole #NewsNation