Cow Statue Benefits: हिन्दू धर्म हो या वास्तु शास्त्र, दोनों में ही गाय को न सिर्फ पूजनीय बल्कि शुभ भी माना जाता है. वहीं, चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार भी, गाय को व्यक्ति के लिए खजाने जैसा बताया गया है. फेंगशुई के मुताबिक, घर में गाय की मूर्ती रखने के ढेरों फायदे हैं. लेकिन ये इस पर निर्भर करता है कि आप गाय की कैसी मूर्ती रखते हैं. तो चलिए आज इसी विषय पर हम अपने आर्टिकल के जरिये आपको जानकारी दे रहे हैं.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #VastuTips #CowStatue