भोलेनाथ की पूजा में भूलकर भी शामिल न करें ये सामग्री, भोलेनाथ हो जाते हैं क्रोधित

author-image
Mahak Singh
New Update

सनातन धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा सामग्री (puja samagri) का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है. धर्म ग्रंथों में इस बात को विस्तार से बताया गया है कि पूजा के दौरान कौन-सी सामग्री अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि पूजा में किन वस्तुओं का होना वर्जित माना जाता है. शिवपुराण के अनुसार, कुछ ऐसी सामग्री भी हैं जिन्हें शिव जी की पूजा में शामिल नहीं करना चाहिए.

Advertisment

#Sawan2022 #Sawan2022PujaSamagriRules #Sawan2022PujaPlate #NewsNationShraddha

Advertisment