New Update
पांच दिन के त्योहार में दूसरा दिन छोटी दीपावली को माना गया है जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है. नरक चतुर्दशी के दिन ही श्रीकृष्ण ने नरकासुर दैत्य का वध किया था. जिस तरह दीवाली पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है, छोटी दीवाली पर यम देवता की पूजा की जाती है. यम की पूजा करने से नरक की यातनाओं से छुटकारा पा सकते हैं.
Advertisment