दीपावली सुख, वैभव, जीवन में प्रकाश और धन में वृद्धि का त्योहार माना गया है. इस वर्ष 14 नवंबर को दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली पर घर के हर एक हिस्से में दीपक जलाकर अंधेरे को दूर किया जाता है और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. वैसे तो देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई ज्योतिष के उपाय किए जाते हैं. लेकिन दिवाली के विशेष अवसर पर धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सदियों से कई उपाय आजमाएं जाते हैं.#Diwali2020 #Diwalipooja #Diwaliworship