वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के मुताबिक, फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र (chinese vastu shastra) है. जिसे आज के समय में भारत के सभी लोग अपनाते हैं. इसलिए, आज हम आपको फेंगशुई शास्त्र (fenshui shastra) के क्रिस्टल ट्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर की सही दिशा में रखने से सौभाग्य में वृद्धि की मान्यता है.