News Nation Logo

जब महादेव के प्रेम और गंगा की पवित्रता से प्रकट हुईं मां महागौरी

Updated : 08 April 2022, 01:00 PM

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा करने का विधान है. मां महागौरी माता पार्वती का वो स्वरूप हैं जो भगवान श्री गणेश की माता के तौर पर भी जानी जाती हैं. माता का ये रूप सौन्दर्य, ऐश्वर्य और बुद्धिमता प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त बच्चों से उड़ी हर समस्या जैसे उनकी लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ आदि के लिए भी मां महागौरी का व्रत और पूजन अत्यधिक लाभकारी माना जाता है.

#ChaitraNavratri2022 #ChaitraNavratriDay8 #MataMahaGauri #MaaMahaGauriPujaVidhi