News Nation Logo

सावन में जानें शिव पुराण से जुड़े जरूरी नियम, मिलेगा मनचाहा फल

Updated : 29 July 2022, 05:00 PM

शिव पुराण (shiv puran) में शिव पूजा और शिव पुराण कथा सुनने के कई नियम बताए गए हैं. इसका पाठ कभी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन कर सकते हैं. लेकिन, सावन के महीने में शिव पुराण को पढ़ना और सुनना बहुत ही पुण्यदाई होता है. शिव पुराण में चंचला और उसके पति बिंदुग की कथा मिलती जिन्होंने शिव पुराण के श्रवण से शिवलोक में स्थान पाया. इन्हीं की कथाओं में शिव पुराण के महत्व (shiv puran importance) का वर्णन भी मिलता है.

#ShivPuranKatha #ShivPuranNiyam #ShivPuranKathaNiyam #NewsNationShraddha