हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त (nag panchami 2022) को मनाई जाएगी. नाग पंचमी के दिन महिलाएं अपने भाइयों तथा परिवार की सुरक्षा के लिये नाग देवता से प्रार्थना करती हैं और भक्ति भाव से उनकी आराधना करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि इस दिन काल सर्प दोष के मुक्ति पाने के खास उपाय करना लाभकारी साबित होता है. इस साल नाग पंचमी के दिन खास योग (nag panchami 2022 sanyog) बन रहे हैं.
#NagPanchami2022 #NagPanchami2022ShubhSanyog #NagPanchami2022NagDevtaPuja #NewsNationShraddha