सावन में मोरपंख के ये टोटके अपनाएं, नजरदोष और डर को दूर भगाएं

author-image
Mahak Singh
New Update

सावन का महीना (sawan 2022) चल रहा है. जो कि भोलेनाथ को बेहद प्रिय होता है. शिव जी की पूजा के लिए श्रावण मास का विशेष महत्व होता है. लेकिन, सावन में भगवान श्री कृष्ण (lord krishna) की पूजा का भी विधान है. ग्रंथों के अनुसार, वसंत के बाद श्रीकृष्ण इस माह में भी रास रचाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मोरपंख के उपाय (morpankh upay) करने से बड़ी मुश्किलों से भी निजात पाई जा सकती है.

Advertisment

#Sawan2022 #Sawan2022MorpankhaTotka #Sawan2022MorpankhaUpay #NewsNationShraddha

Advertisment